Home देशदिल्ली केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी

केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी

by
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी

नई दिल्ली । मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी। इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से होगी। इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता और राहत बढ़कर 31 प्रतिशत हो गयी है।

यह भी देखें : उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी,अमित शाह आज करेंगे दौरा

उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक जुलाई को सरकार ने कर्मचारियों की तीन बकाया किस्तों की बहाली का अनुमोदन किया था तथा कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को देय महंगाई भत्ते/राहत को बेसिक वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय किया था । ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को देय महंगाई भत्ते/राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि करने को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा ।

यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बाबू के बेटे नारायाण साईं के उम्मीदों पर फेरा पानी, जेल में रहेगा

सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस पर प्रति वर्ष 9,488 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। वहीं  मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देने का ऐलान किया है। कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता अक्टूबर से बढ़कर नवंबर की एक तारीख को मिलने वाले वेतन के साथ मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ाकर कुल 20 प्रतिशत किया जाएगा। ये नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्तूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा। लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 और शेष 50 प्रतिशत राशि मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगी।

यह भी देखें : मुंबई, बेंगलुरु और पटना में पेट्रोल 110 रुपए के पार, भोपाल में पेट्रोल 115.17 रुपए प्रति लीटर

You may also like

Leave a Comment