Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सेंट जोंस स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

सेंट जोंस स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

by Tejas Khabar
सेंट जोंस स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम किए प्रस्तुत

दिबियापुर ( औरैया)। सेंट जोंस स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि आक्सिलियरी बिशप फादर मार थॉमस ने मैनेजर फादर राजू फ्रांसिस कोइपल्ली, प्रिंसिपल सिस्टर रिंसी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया। ईश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रेयर डांस,जंगल डांस, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चो का डांस, किसमिस, गरबा, जन्माष्टमी,होली, ईद, झांसी की रानी, बालीबुड धमाल, ग्रैंड फिनाले जैसे धमाकेदार कार्कम प्रस्तुत किए गए ।अंत में वंदेमातरम पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने स्कूल व बच्चो द्वारा किए गए कार्यकम की सराहना की ।

यह भी देखें : क्यू आर कोड के माध्यम से भावी मतदाता ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए _ एम पी सिंह

प्रधानाचार्य सिस्टर रिंसी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और शिक्षिकाओं दीपिका ,मोनिका मैडम,शेफाली सिंह ,बिंदु मैडम,निव्या ,जुलु,आमला थॉमस,शिक्षक मनोज यादव, ज्योति त्रिवेदी, नैंसी विभा ,अखिल, राजू,सुमेश, रोजिन के सहयोग की प्रशंसा की। इन्ही शिक्षिकाओं ने बच्चो से तैयारी करवाई थी। स्कूल के मैनेजर फादर राजू फ्रांसिस कोइपल्ली के नेतृत्व में कार्यकम संपन्न हुआ प्रिंसिपल सिस्टर रिंसी कार्यकम की सूत्रधार रही। स्टाफ सेक्रेटरी स्नोबिन टॉम, मनोज यादव ने फंक्शन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

यह भी देखें : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के ठहराव की मांग,व्यापारियों ने जुलूस निकालकर स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर एनटीपीसी से रॉय थामस ,स्कूल कैप्टन अनन्या , वाइस कैप्टन यश राजपूत,अनुज अवस्थी, राहुल , जैसन , जीजो, डेनिस, जोसेफ जॉब, अनूप, जीशा, सिस्टर मैरी रोज, सोनिया, साजो, जिस सर के अलावा वीजीएम महाविघालय की प्रोफेसर डा रीना आर्या,अभिभावक रामू अवस्थी एडवोकेट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह पाल,रिटायर्ड सैनिक अतुल दुवे ,गौरव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे । साउंड सिस्टम अलफोंस के द्वारा संचालित किया गया। बच्चो के माता पिता के द्वारा प्रोग्राम की खूब सराहना हुई। फादर राजू ने भी बच्चो की सराहना कर कहा कि बच्चो की मेहनत ने प्रोग्राम को सफल बनाया। संचालन अल्लादीन और जीनी के द्वारा किया गया।

You may also like

Leave a Comment