Tejas khabar

मैनपुरी में पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला

मैनपुरी में पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला

मैनपुरी में पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक फांसी पर झूला

भोगांव थाना क्षेत्र का मामला, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
चौकी के दो सिपाहियों पर आरोप रुपए न मिलने पर पिटाई करने का आरोप
दो भाइयों के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस ने दोनों को शांतिभंग में भेजा था जेल
जमानत पर आने के बाद एक भाई के साथ की गई मारपीट
पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर भाई ने दी जान

यूपी के मैनपुरी में पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। बताया जा रहा है कि दो भाईयों के बीच हैंडपंप से पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें पुलिस ने धारा 151 की कार्यवाई की थी। आरोप है कि जमानत के बाद दो सिपाहियों ने एक भाई जसरथ सिंह को धमकाकर दो हजार रुपए की मांग की थी। रुपए न दे पाने पर सिपाही जसरथ सिंह को पुनः पकड़कर पुलिस चौकी ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की,उसे टार्चर किया, उसके बाद घर तक मारपीट करते हुए लाए, मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें: मैनपुरी में नदी में तैरता दिखा राम नाम का पत्थर

यह घटना थाना भोगांव इलाके के रकरी गांव की है। गत 8 अगस्त को दो भाइयों के बीच पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस दोनों भाईयों को पकड़कर अपने साथ ले गई और धारा 151 में चालान कर दिया। जमानत के बाद दोनो भाई छूट आये। आरोप है कि इसके बाद थाना भोगांव की रकरी चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने जसरथ सिंह को धमकार दो हजार रुपए मांगे। पैसा का इंतजाम न हो पाने पर दोनों सिपाही जसरथ सिंह को दुबारा पकड़कर पुलिस चौकी रकरी पर ले आये जहां सिपाहियों ने जसरथ सिंह के साथ बुरी तरह मारपीट करके टार्चर किया। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत जसरथ सिंह ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। एसपी कमलेश दीक्षित ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी देखें: घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version