Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा ट्रेन के सामने कूदकर आंगनबाड़ी सहायिका ने जीवन लीला समाप्त की, बेटे के निधन से थीं दुखी

ट्रेन के सामने कूदकर आंगनबाड़ी सहायिका ने जीवन लीला समाप्त की, बेटे के निधन से थीं दुखी

by
ट्रेन के सामने कूदकर आंगनबाड़ी सहायिका ने जीवन लीला समाप्त की, बेटे के निधन से थीं दुखी
ट्रेन के सामने कूदकर आंगनबाड़ी सहायिका ने जीवन लीला समाप्त की, बेटे के निधन से थीं दुखी

इटावा। जिले के भरथना रेलवे स्टेशन की पूर्वी आउटर सिग्नल की ओर स्थित अद्दा मंदिर के सामने डाउन लाइन पर शुक्रवार सुबह 11 बजे अज्ञात ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने जान दे दी। पुलिस ने शिनाख्त के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत थी।

यह भी देखें : ज़मीनी रंजिश के चलते घर मे सो रहे युवक की हत्या

भरथना क्षेत्र के गांव विरोंधी की चंद्रमुखी 48 पत्नी गया प्रसाद ने आत्महत्या कर ली। मृतिका गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका पद पर कार्यरत थी।घटना स्थल पर आसपास मौजूद लोगों के अनुसार महिला ने बैग आदि सामान रेलवे लाइन के किनारे रखकर ट्रेन के सामने आकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे लाइन किनारे मृतिका के रखे बैग में मिली बैंक पासबुक,आधार कार्ड आदि दस्तावेज से मृतिका की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंचे मृतिका के पति गया प्रसाद ने बताया कि पत्नी चंद्रमुखी आंगनबाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत थी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बैंक से रुपए निकालने के लिए घर से भरथना के लिए निकली थी। चार माह पहले 28 वर्षीय पुत्र की मौत के बाद से पत्नी मानसिक तनाव में रहती थीं। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलती मिली प्रेमी प्रेमिका की लाश

You may also like

Leave a Comment