Home » गैंगस्टर विकास की तलाश में एनसीआर दिल्ली में भी अलर्ट

गैंगस्टर विकास की तलाश में एनसीआर दिल्ली में भी अलर्ट

by
गैंगस्टर विकास की तलाश में एनसीआर दिल्ली में भी अलर्ट
गैंगस्टर विकास की तलाश में एनसीआर दिल्ली में भी अलर्ट
  • दिल्ली के निकट सरेंडर की संभावना पर पुलिस टीमें छानबीन में जुटी
  • प्रदेश के सभी 75 जिलों में अलर्ट, नेपाल सीमा व प्रदेश की अन्य सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी

लखनऊ। गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई हैं। उसके एनसीआर य दिल्ली में सरेंडर करने की आशंका पर एनसीआर, दिल्ली क्षेत्र में भी अलर्ट करते हुए पुलिस टीमें छानबीन में लगी हुई हैं। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की अब तक गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें… यूपी पुलिस ने सीमावर्ती प्रदेशों में बढाई सतर्कता

यूपी के सभी 75 जिलों में अलर्ट है,नेपाल सीमा के साथ-साथ प्रदेश की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। जगह-जगह विकास के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।किसी भी तरह पुलिस उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने की कोशिश में है।

यह भी देखें… एमएलसी चुनाव को लेकर जगवीर किशोर जैन ने साथियों से की चर्चा

मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हाई लेवल बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यालय से अधिकारियों को भेज कर विकास दुबे को पकड़ें।अब तक अपराधी विकास की गिरफ्तारी न होने से मुख्यमंत्री नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक विकास को पकड़ा न जाए अधिकारी वापस मुख्यालय न लौटें।

यह भी देखें… औद्योगिक फीडर से जोड़ी जाए प्लास्टिक सिटी की विद्युत आपूर्ति

एनसीआर दिल्ली में पुलिस टीमों का सर्च अभियान

उधर ढाई लाख के इनामी विकास के एनसीआर क्षेत्र में छिपे होने और दिल्ली की अदालत में सरेंडर करने की आशंकाओं के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व और क्राइम ब्रांच की टीम भी सतर्क हो गई है। यूपी से गई पुलिस की टीमें भी एनसीआर क्षेत्र में छानबीन कर रही हैं।

यह भी देखें… विधायक ने शासन से नामित सभासदों को दिलाई शपथ

जय बाजपेई से राज जानने में जुटी पुलिस

उधर विकास दुबे के खजांची बताए जा रहे जय बाजपेई से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को जय बाजपेई से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले कानपुर में लावारिस मिली तीन लग्जरी कारें जय बाजपेई ने ही खड़ी कराई थी।यह तीनों गाड़ियां अलग-अलग लोगों के नाम पर पंजीकृत हैं ,लेकिन बताया जाता है कि जय बाजपेई ही उन्हें चलाता था। इन कारों का विकास और जय से क्या कनेक्शन है इसकी पड़ताल की जा रही है।

यह भी देखें… औरैया में जलनिगम एक्सईएन का एक दिन का वेतन रुका

लक्ष्मी सिंह पुलिस कनेक्शन की जांच करने पहुंची

विकास दुबे के मामले में पुलिस कनेक्शन की जांच करने के लिए लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह को कानपुर भेजा गया है। तेजतर्रार मानी जाने वाली लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को कानपुर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

यह भी देखें… औरैया पुलिस ने विकास के एनकाउंटर के मामले में फर्जी सूचना फैलाने पर कराई FIR

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News