तेजस ख़बर

भोपाल में आकाश की शार्ट फिल्म ने तीन अवार्ड जीतकर लगाई हैट्रिक

भोपाल में आकाश की शार्ट फिल्म ने तीन अवार्ड जीतकर लगाई हैट्रिक

भोपाल में आकाश की शार्ट फिल्म ने तीन अवार्ड जीतकर लगाई हैट्रिक

औरैया। भारत सरकार की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था ‘विज्ञान प्रसार’ एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के रविन्द्र भवन में 22 से 26 अगस्त तक आयोजित हुए 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्मोत्सव में गेल गांव दिबियापुर निवासी आकाश राजपूत की शॉर्ट फिल्म ‘माय लाइफ एज ए स्नेल’ को सर्वोच्च पुरस्कार गोल्डन बीवर सहित बेस्ट स्क्रिप्ट राइटिंग और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड मिला ।  दिबियापुर के गेल गांव निवासी शिक्षक जसवीर सिंह राजपूत के सुपुत्र आकाश राजपूत की शॉर्ट फिल्म ‘लाइफ एज ए स्नेल’ (घोंघे के रूप में जीवन) ने अभी हाल ही में बिहार में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड जीता ।

यह भी देखें: सीआईएसएफ भर्ती दौड़ में बेहोश हुए दो अभ्यर्थी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता और भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित हुए 12वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्मोत्सव में तीन पुरस्कार जीतकर हैट्रिक लगाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है । आकाश राजपूत ने बताया कि अक्टूबर महीने में 9वें जीरोप्लस फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत इसी फिल्म की स्क्रीनिंग रूस के ट्यूमेन सिटी में होगी । अभी फेस्टिवल की ओर से इस फिल्म का रूसी भाषा में अनुवाद किया जा रहा है ।

यह भी देखें: अब तक की जांच का नतीजा: औरैया में स्कूल प्रबंधक ने पहले बेटे व पत्नी को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद को मारी गोली

Exit mobile version