Tejas khabar

अब तक की जांच का नतीजा: औरैया में स्कूल प्रबंधक ने पहले बेटे व पत्नी को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद को मारी गोली

अब तक की जांच का नतीजा: औरैया में स्कूल प्रबंधक ने पहले बेटे व पत्नी को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद को मारी गोली

अब तक की जांच का नतीजा: औरैया में स्कूल प्रबंधक ने पहले बेटे व पत्नी को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद को मारी गोली

औरैया। यूपी के औरैया शहर के मुहल्ला गुरहाई में गत 24-25 अगस्त की रात जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के 3 व्यक्तियों की गोली लगने से बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सनसनीखेज घटना के खुलासे के नजदीक पुलिस पहुंच गई है। औरैया पुलिस ने अब तक की जांच रिपोर्ट के जो निष्कर्ष साझा किए हैं उसके अनुसार स्कूल प्रबंधक संदीप पोरवाल ने पहले अपने बेटे व पत्नी की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड किया। पुलिस के अनुसार मौके पर मिली संदीप की लाइसेंसी रिवाल्वर पर संदीप के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पर मौके पर प्रभारी थाना कोतवाली ने मय पुलिस बल के पहुंच कर घर के अंदर तीसरे तल पर एक कमरे में शिवम पोरवाल उम्र करीब 27 वर्ष दूसरे कमरे में संदीप पोरवाल उम्र करीब 52 वर्ष व मीरा पोरवाल उम्र करीब 48 वर्ष को मृत अवस्था में पाया था ।

यह भी देखें : औरैया रोडवेज के बेड़े में 2 नई बसें शामिल

मौके पर घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। अविलंब घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम औरैया/कानपुर को मौके पर बुलाया गया। जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर व अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भी घटनास्थल पर पहुंचे व अपने समक्ष घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए परिवारी जन से काफी देर तक वार्ता करते हुए घटना की जानकारी ली । फील्ड यूनिट/फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मकान का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मकान के अंदर प्रवेश का मुख्य द्वार व ऊपर छत पर लगा लोहे का गेट अंदर से बंद था, दरबाजे पुर्णतया सुरक्षित थे।

यह भी देखें : दिबियापुर में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद ने दिलाया भरोसा

किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं पाया गया। काफी मात्रा में जेवरात नगद रुपया कमरे में ही मौजूद मिला तथा वाशबेसिन आदि का भी निरीक्षण किया गया पानी के साथ कही भी खून के तत्व नही पाये गए। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से एक लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर, 02 पेचकस, 01 टूटा हुआ प्लास व अन्य चीजें कब्जे में ली गई व तीनों मृतकों के शव का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए वीडियो ग्राफी/फोटो लिये गए व तीनों मृतकों के आवश्यक टेस्ट किए गए ।  तीनों शवो का पंचायतनामा भरके पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । डाक्टरो के पैनल व वीडियो ग्राफी के साथ तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीनों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परीक्षण किया गया जिसमें तीनों व्यक्तियों की मृत्यु एंटी मार्टम गन शॉट इन्जरी से होना पाया गया है ।

यह भी देखें : एनटीपीसी से चोरी 35 सोलर प्लेटों के साथ तीन गिरफ्तार

मृतक शिवम पोरवाल को कुल 03 चोटें, मृतक संदीप पोरवाल को कुल 02 चोटें व मृतका मीरा पोरवाल को विभिन्न चोटें 08 प्रकार में दर्शायी गयी हैं।फॉरेंसिक टेस्ट से यह तथ्य सामने आया है कि मृतक संदीप पोरवाल द्वारा ही अपने लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर से अपने पुत्र शिवम पोरवाल व पत्नी मीरा पोरवाल की हत्या करने के बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई । मौके की भौगोलिक स्थिति व परिदृश्य से भी उक्त बातों की पुष्टि हो रही है ।उक्त पुस्तैनी तीन मंजिला मकान में 2 नाबालिग बच्चों सहित कुल 08 लोग रहते थे।घर में 24/25 अगस्त की रात्रि में सभी लोग मौजूद थे। जिसमें मृतक संदीप पोरवाल के परिवार के 4 लोग तीसरी मंजिल पर व संदीप पोरवाल के दिवंगत भाई का परिवारी प्रथम व द्वितीय तल पर रहता है। परिवार की आम शोहरत बहुत अच्छी है।

यह भी देखें : सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

जांच के दौरान परिवारिक विवाद के अलावा अन्य कोई बात सामने नही आयी है। घर में मौजूद सभी सदस्यों का फोरेन्सिक टीम द्वारा आवश्यक परीक्षण किया गया था। फोरेन्सिक टीम की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से अंकित है कि सिर्फ मृतक संदीप पोरवाल के दोनों हाथों पर इस बात के प्रमाण मिले हैं कि इनके द्वारा फायर किया गया है। किसी पारिवारिक समस्या को लेकर गुस्से में आकर उन्होंने अपनी पत्नी मीरा पोरवाल व पुत्र शिवम पोरवाल को गोली मारकर हत्या करने के पश्चात स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छोटा पुत्र घटना के समय नीचे प्रथम तल पर पढ़ाई कर रहा था और पढ़ते पढ़ते वहीं सो गया, इस वजह से उसकी जान बच गई । उक्त बातों की पुष्टि परिवारी जन की बातों से भी पुर्णतया हो रही है ।

Exit mobile version