Tejas khabar

सीआईएसएफ भर्ती दौड़ में बेहोश हुए दो अभ्यर्थी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीआईएसएफ भर्ती दौड़ में बेहोश हुए दो अभ्यर्थी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीआईएसएफ भर्ती दौड़ में बेहोश हुए दो अभ्यर्थी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

औरैया। दिबियापुर में सीआईएसएफ में फायर कांस्टेबल की भर्ती की 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में शनिवार को भी दो अभ्यर्थी दौड़ के बीच में गिर गए,जिनको गम्भीर हालात में सीएचसी में भर्ती कराया गया। सात सितंबर तक सीआईएसएफ फायर कांस्टेबल के 24 हजार पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए पांच किलोमीटर की दौड़ अभ्यर्थी को करनी होती है। शुक्रवार को भर्ती के पहले दिन दौड़ में कई अभ्यर्थी गिर गए थे। जिसमें गौतम बुद्ध नगर निवासी दिल्ली में दस किलोमीटर मैराथन के विजेता गौरव ठाकुर की मौत हो गई थी, जबकि तीन अभ्यर्थी गम्भीर घायल हो गए थे। शनिवार सुबह दौड़ शुरू हुई तो दो अभ्यर्थी आधी दौड़ के बाद गिर पड़े। भर्ती दौड़ में शामिल हुए आयुष अवस्थी( 19 वर्ष ) पुत्र विजय अवस्थी निवासी जाहिरा करसा कानपुर देहात और विवेक शुक्ला पुत्र आज्ञाराम शुक्ला 19 साल निवासी धानेपुर गोंडा को बेहोशी हालात में सीएचसी में भर्ती कराया गया।

यह भी देखें: भोगनीपुर नहर में उतराता मिला युवक का शव

सीआईएसएफ के एसआई अखिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल रमेश बाबू ने सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराकर उपचार कराया, जहां दोनों की हालत स्थिर है। आयुष के पिता साथ आये थे जबकि विवेक के साथ उसका दोस्त उत्तम था।सीएचसी अधीक्षक दिबियापुर विजय आनंद ने बताया कि बच्चे जब दौड़ शुरू करते हैं तो हर कोई पहले पहुंचने को आतुर रहता है। इसकी वजह से पूरी ताकत के साथ शुरू में ही तेज दौड़ने लगते हैं, जिसके कारण स्टैमिना कमजोर होता है और पसीना भी अधिक निकलता है। शरीर में पानी की कमी भी होने लगती है और बच्चे खाली पेट भी होते हैं। इस वक्त गर्मी का सीजन भी है। जिससे उनको डिहाईड्रेशन होने लगता है और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ते हैैं।

यह भी देखें: औरैया रोडवेज के बेड़े में 2 नई बसें शामिल

Exit mobile version