Home देशदिल्ली अभी नहीं बिकी एयर इंडिया,सरकार ने कहा-अभी कोई फैसला नहीं लिया

अभी नहीं बिकी एयर इंडिया,सरकार ने कहा-अभी कोई फैसला नहीं लिया

by
अभी नहीं बिकी एयर इंडिया,सरकार ने कहा-अभी कोई फैसला नहीं लिया
अभी नहीं बिकी एयर इंडिया,सरकार ने कहा-अभी कोई फैसला नहीं लिया

एयर इंडिया काे टाटा के हवाले करने को मंत्रियों के समूह की मंजूरी का खंडन

नई दिल्ली। दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा संस के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी मिलने की खबर का खंडन करते हुये विनिवेश का काम देखने वाले वित्त मंत्रालय के विभाग दिपम ने कहा है कि यह खबर गलत है और जब कोई निर्णय लिया जायेगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।

यह भी देखें : सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से की मुलाकात,किसानों के मसले पर की बात

मीडिया में इस खबर के आने के बाद दिपम ने एक ट्विट के माध्यम से इसका खंडन किया और इसे गलत बताया। इससे पहले एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के लिए टाटा संस की बोली को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा गया था जिसे मंजूरी मिल गयी है। इसके लिए स्पाइस जेट के श्री अजय सिंह ने व्यक्ति स्तर पर बोली लगायी थी। इस समूह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हैं।

यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट की आंदोलनकारियों को फटकार , दिल्ली को बाधित करना ठीक नहीं

नागर विमानन के सूत्रों का कहना है कि टाटा संस ने इसके लिए सबसे ऊंची बोली लगाया था। टाटा संस द्वारा इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम बाेली से करीब तीन हजार करोड़ रुपये की अधिक बोली लगाये जाने की जानकारी मिली है।
वर्ष 1932 में टाटा समूह जे आर डी टाटा ने इस विमानन कंपनी की स्थापना की थी लेकिन बाद में इसे राष्ट्रीयकृत कर दिया गया था। यदि यह खबर सच्ची साबित होती है तो करीब 67 वर्षाें के बाद फिर से यह विमानन कंपनी टाटा के हवाले हो जायेगी। सूत्रों की माने तो दिसंबर तक इस सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment