Tejas khabar

36 देशों की सुन्दरियों को पीछे छोड़ आगरा की बेटी ने जीता मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब

36 देशों की सुन्दरियों को पीछे छोड़ आगरा की बेटी ने जीता मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब

36 देशों की सुन्दरियों को पीछे छोड़ आगरा की बेटी ने जीता मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की युवती ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां आईएसबीटी के सामने भाग्यनगर कालोनी की मूल निवासी दीप सुप्रियम ने 36 देशों की सुन्दरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफलता पाई है। मिस्र के पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई मिस एलीट सौंदर्य प्रतियोगिता विश्व की पांच सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है। इसे मध्य-पूर्व के देशों और अफ्रीका की नम्बर वन सौंदर्य प्रतियोगिता का गौरव भी हासिल है। मिस्र के सोमबे रेड सी शहर में पिछले जून माह में सम्पन्न हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान गोल्फ, योगा, सैशे सेरेमनी, नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमवियर कॉस्ट्यूम व इवनिंग गाउन राउंड के बाद सामान्य ज्ञान के सवालों के भी दो राउंड हुए। पहले राउंड के बाद दस सुन्दरियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया।

यह भी देखें : प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ दिल को भी दुरुस्त रखेगा कन्नौज का इत्र

सवालों के दूसरे राउंड में केवल पांच सुंदरियां जगह बना पाईं। ज्यूरी ने भारत की दीप सुप्रियम को विनर घोषित किया। फर्स्ट रनरअप फिलीपींस की शेनॉन टेम्पोन और सेकेंड रनरअप ऑस्ट्रिया की वेलेरी सिजोवा रहीं। प्रतियोगिता के ज्यूरी में कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिजायनर, अभिनेता, अभिनेत्रियां व विशेषज्ञ शामिल रहे। मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद विश्व के कई देशों में दीप सुप्रियम ने सुर्खियां बटोरीं। मिस्र के मीडिया चैनलों, समाचार पत्रों में कई दिन तक उनके साक्षात्कार प्रसारित किए गए। मुंबई पहुंचने पर भी उनका भव्य स्वागत किया गया। दीप सुप्रियम मुंबई की प्रमुख फैशन डिजायनरों के बीच अपना स्थान बना चुकी हैं।

यह भी देखें : विहिप स्थापना दिवस पर हिंदुत्व को विश्व शक्ति बनाने का संकल्प लिया

महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सुपर स्टारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने का उन्हें अवसर मिल चुका है। पिछले सप्ताह ही दीप सुप्रियम अपने गृह जिले आगरा में परिवार के पास आईं। पीछे-पीछे उनका क्राउन भी मिस्र से आ गया। दरअसल, कस्टम क्लीयरेंस में समय लगने के कारण उनका क्राउन साथ नहीं आ सका था। दीप ने बताया कि आगरा में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई में निफ्ट के कोर्स में दाखिला ले लिया और कोर्स पूरा करने के बाद मुंबई में फैशन डिजाइनिंग शुरू कर दी। पिछले करीब छह साल से वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं हैं। वह करीब 50 विज्ञापन फिल्मों पर भी काम कर चुकी हैं। उन्हें स्वयं भी कई एड फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

यह भी देखें : कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया

इस दौरान अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ फ़िल्म कर चुकी अभिनेत्री दीपालिका शर्मा ने दीप सुप्रियम को सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दीप ने बाकायदा ट्रेनिंग लेकर इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया और कोरोनाकाल में दीप वर्चुअल तरीके से हुई मिस अर्थ-2020 में टॉप फाइव में पहुंचने में सफल रही। इससे उसके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। सौंदर्य प्रतियोगिताओं के विशेषज्ञ लेबनान के स्टीफानो डाउही की प्रेरणा से दीप ने इस साल मिस एलीट वर्ल्ड-2022 में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद पुलिस के हाँथ लगी बड़ी कामयाबी

दीप सुप्रियम के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से आगरा की तहसील एत्मादपुर के निवासी हैं और कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में भाग्यनगर में रह रहे हैं। दीप सुप्रियम की छोटी बहन सौम्या शिवांगी इंजीनियर होने के साथ ही योग प्रशिक्षक भी हैं। छोटा भाई दिव्यांशु चेतन भी इंजीनियरिंग कर रहा है। दीप अपनी सफलता का श्रेय मां प्रतिभा शोभन व पिता सुरेंद्र को समान रूप से देती हैं। उनका कहना है कि मां ने जहां बचपन से उन्हें जुझारू व प्रतिभासंपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं पिता ने उन्हें कदम-कदम पर करियर गाइडेंस दी।

यह भी देखें : बुलंदशहर:गंगा किनारे बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा

Exit mobile version