Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अधिवक्ता के 34 वर्षीय पुत्र की बुखार आ जाने से मौत

अधिवक्ता के 34 वर्षीय पुत्र की बुखार आ जाने से मौत

by

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के सेहुद गांव में अधिवक्ता के 34 वर्षीय पुत्र की बुखार आ जाने से मौत हो गई। स्वजनों ने उसका शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को सेहुद गांव निवासी कुलदीप पुत्र आदेश त्रिपाठी को बीते 4 दिनों से बुखार आ रहा था कई चिकित्सकों से उपचार कराने के बावजूद कोई आराम नहीं मिला और उसकी मौत हो गई । अचानक हुई मौत से गांव घर के लोग स्तब्ध रह गए। वह दो भाइयों में बड़ा था पर अपने पीछे पत्नी और अपना 3 वर्षीय पुत्र वासुदेव को छोड़ गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने दो अपराधियों को किया जिला बदर
पंचायत चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों पर की बड़ी कार्रवाई

औरैया । पंचायत चुनाव में किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। उनके द्वारा अपराधियों को जिला बदर किया गया जिला मजिस्ट्रेट के कारण अन्य अपराधियों में डर का माहौल बन गया है। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिले में लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था कायम हुई है।
_जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सिंटू उर्फ सुखदेव निवासी सांवलिया थाना-बिधूना, मनवीर सिंह उर्फ कल्लू यादव उर्फ बाबा निवासी जलूपुर थाना -अजीतमल को 6 माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिये ।

You may also like

Leave a Comment