Tejas khabar

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एडीएम, एएसपी ने स्टेशन पर किया भ्रमण

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एडीएम, एएसपी ने स्टेशन पर किया भ्रमण

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एडीएम, एएसपी ने स्टेशन पर किया भ्रमण

दिबियापुर । सोमवार को अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ,सदर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह , सीओ औरैया सुरेंद्र द्वारा अग्निपथ योजना का युवाओं/छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा एवं कानून/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व भारी पुलिस बल के साथ एवं कम्यूनिटी पुलिस के माध्यम से आमजनमानस को भ्रामक तथ्यों को नजरंदाज करने हेतु अपील करते हुए छात्रों/युवा वर्ग को किसी प्रकार की अशांति न फैलाने हेतु अपील की गयी।

यह भी देखें : सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान

अधिकारियों द्वारा स्वंय रेलवे स्टेशन फफूँद स्टेशन व अन्य संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया गया , साथ ही सीसीटीवी व तैनात पुलिस बल के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की सतर्कता से निगरानी की जा रही है, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : विछा सकते नही जो प्रेम की एक भी चादर वही वारूद मन्दिर और मस्जिद में विछाते है

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गयी कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की स्थापित सामान्य रहे । भ्रमण के दौरान दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा ,इंस्पेक्टर राजकुमार व रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Exit mobile version