Tejas khabar

विछा सकते नही जो प्रेम की एक भी चादर वही वारूद मन्दिर और मस्जिद में विछाते है

विछा सकते नही जो प्रेम की एक भी चादर वही वारूद मन्दिर और मस्जिद में विछाते है

विछा सकते नही जो प्रेम की एक भी चादर वही वारूद मन्दिर और मस्जिद में विछाते है

फफूंद । बीती रात हृदय वाटिका में स्व ० पं० हृदय नारायण शुक्ला की पुण्य स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आये हुए कवियों ने श्रोताओं को अपनी काव्य पाठ से मन्त्र मुग्घ कर दिया। कार्यक्रम में कवियों ने व्यग रस, श्रृगार रस, ओज रस, हास्य रस, वीर रस, का काव्य पाठ प्रस्तुत कर रातभर तालिया बटोरी। नगर के ख्याली दास आश्रम के पास स्थित हृदय वाटिका में स्वर्गीय पण्डित ह्रदय नारायण शुक्ला की पुण्य स्मृति में हुये अख़िल भारतीय कवि सम्मेलन में पूर्व प्रधान फूल सिंह राजपूत ने सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

यह भी देखें : सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान

इसी बीच औरेया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला ने कवियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया और समाजसेवी राम कुमार अवस्थी ने पं० हृदय नारायण शुक्ला के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हे श्रदाजलि अर्पित की।कवि सम्मेलन का शुभारम्भ आगरा से पधारी कवित्री रूचि चतुर्वेदी ने मॉ सरस्वती की वंदना से किया । इसके बाद उन्होने अपना काव्य पाठ करते हुए कहा कि तुलसी दल से सजी राधिका ,एक उगली पे गिरराज को धर लिया दस की दस उगलियो से बजी वासुरी।

यह भी देखें : कमीशन न बढ़ा तो पेट्रोलियम डीलर्स करेंगे देशव्यापी हड़ताल

जनपद एटा से पधारी कवित्री योगिता चौहान ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि दिल है टूटा तो गाने से क्या फायदा,जख्म दिल के दिखाने से क्या फायदा,अब बहक जो गई है तुम्हारे कदम,फिर ये पलके विछाने से क्या फायदा, । जाने माने कवि शिव गोपाल अवस्थी ने अपनी कविता में कहा कि जिन्हे जाना था विद्यालय वो मंजरा में जाते है,जिन्हें गाना था जन मन गण वो फिल्मी गीत गाते है,विछा सकते नही जो प्रेम की एक भी चादर वही वारूद मन्दिर में मस्जिद में विछाते है।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने कविता सुनाकर जनपद वासियों से योगासन करने की अपील

लखनऊ से पधारी कवित्री शशि श्रेया ने अपनी कविता के माध्यम से कहाकि नही तिरंगा झुकने देना अंगद जैसे अड़ जाना,जैसे चेतक चढ़ा शत्रु की छाती पर तुम चढ़ जाना,जंग छिड़े तो रण में लक्ष्मी वाई बन कर अड़ जाना,इसी लिए मै हाथों में तलवार उठाकर निकली हूँ,अमर तिरंगा नील गगन मै फैराने निकली हूं,मै किसान बाबा की बाते सत्य बनाने निकली हूँ, कवि सुनील त्रिपाठी ने अपनी कविता पस्तुत करते हुए कहा कि अग्निवीर बने है देश के दुशमन कैसे बनेगे रखवाले,देश कैसे रौद रहे है यह कैसे है मतवाले कवि सतीश मधुर,श्री प्रख्यात मिश्र,अमरनाय दीक्षित के काव्य रस से रात भर तालियों से पंड़ाल गूजता रहा।

यह भी देखें : हाई स्कूल में अभिषेक मूर्ति कृष्णा व इंटर में जानवी वर्मा बनी डिस्ट्रिक्ट टॉपर

कार्यक्रम आयोजक व नगर पंचायत अघ्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कोराना काल में स्वास्थ्य सेवायें देने वाले मेडिकल संचालको को शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता समाजसेवी हरि ओम शुक्ला ने किया । इस मौके पर दया नारायण शुक्ला,इन्ददेव नारायण शुक्ला, पंकज शुक्ला,अभिषेक शुक्ला सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे

Exit mobile version