Tejas khabar

सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान

सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान

सिलेंडर में लगी आग से अफरा-तफरी लाखों का नुकसान

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास काली मंदिर के पास खाना बनाते समय रविवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर में आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद मोहल्ले वासी एकत्र हो गये। मोहल्ले वासियों ने जूट के भीगे हुए बोरे , कंबल , मौरम एवं पानी डालकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया , लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी अधिक का सामान जलकर नष्ट हो    चुका था।

यह भी देखें : कमीशन न बढ़ा तो पेट्रोलियम डीलर्स करेंगे देशव्यापी हड़ताल

शहर के आवास विकास में रहने वाले मनोज अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्निहोत्री के यहां नाती अर्जुन (बेटी के 4 वर्षीय पुत्र) के जन्मदिन कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गैस सिलेंडर में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया। गैस सिलेंडर के लीकेज हो जाने से उसमें आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घर के अंदर रसोई में रखे सिलेंडर ने विकराल रूप ले लिया, दूंगा एवं आग की लपटों को देखकर मुहाल बासी दौड़ पड़ी देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई परिजनों एवं मोहालवासियों ने आग बुझाने के लिए जूट के भीगे हुए बोरे , कंबल , मोरंग आदि डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया ।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने कविता सुनाकर जनपद वासियों से योगासन करने की अपील

लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। ऐसी स्थिति में मोहाल वासियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड एवं कोतवाली पुलिस को दी। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग लगने से एसी, कूलर, दो फ्रिज, फर्नीचर के अलावा अन गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गृह स्वामी ने बताया कि आग लगने से उसका लगभग 2 लाख 50 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया।

Exit mobile version