Home » बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश

by
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश

जालौन। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया और अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी की। अगले महीने देश के पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है इसी का जायजा लेने के लिए अपर मुख्य सचिव जालौन पहुंचे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाले है।

यह भी देखें : कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

296 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के सात जिलों को जोड़ता है। वहीं जालौन में इसकी लंबाई करीब तकरीबन 78 किमी है। पीएम के आगमन के पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस वे पास बने टोल प्लाजा का निरीक्षण किया इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया और इसके साथ ही कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचें अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को शिलान्यास किया था।

यह भी देखें : भड़काऊ बयान और पोस्ट करने पर डिजिटल वॉलिंटियर करेंगे निगरानी

लेकिन कोविड काल के दौरान 28 महीने में तेजी से कार्य पूरा हो गया है। 6 फेज में 4 फेज में 100 फीसदी कार्य पूरा हो गया है शेष 2 फेज में काम रह गया है। उसे जुलाई के पहले महीने में पूरा कर लिया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में एक्सप्रेस वे देने का विजन तैयार किया गया था। बुंदेलखंड के सातों जिलों को इससे जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही गरौठा में डिफेंड कोरिडोर बनाया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के दिल्ली तो पास होगी ही इसके साथ ही टूरिज्म के साथ ओधौगिक गलियारा भी तैयार होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से पलायन रुकेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News