Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी

शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी

by
शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर होगी कार्यवाही - जिलाधिकारी
शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी
  • भारी तादाद में आए फरियादी
  • 40 से अधिक शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

कानपुर देहात। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी 6 तहसीलों में किया गया। जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिकंदरा तहसील के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वही अकबरपुर तहसील के सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दशहरे के महापर्व के अगले दिन आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर जनपद की सभी तहसीलों में पहुंचे।

यह भी देखें : कानपुर देहात में टास्क फोर्स करेगी प्लास्टिक के प्रदूषण को कम

वही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। यही नहीं लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील में आज जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 80 से अधिक शिकायतें आई।

यह भी देखें : कल कानपुर देहात पहुचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव,

जिनको जिलाधिकारी ने बड़ी गहनता से सुना और संबंधित अधिकारी को इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। यही नहीं जिलाधिकारी ने करीब 40 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को समय और गुणवत्तापूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किया। जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग और राजस्व जुड़ी शिकायतों का अधिकता रही। जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के जिम्मेदारों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी देखें : अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने को मजबूर जनप्रतिनिधि

वही अकबरपुर तहसील के सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भी करीब 80 शिकायतें आई। जिनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप करने के लिए जिम्मेदारों को कड़ाई से निर्देशित किया गया। इस दौरान जिले के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया भी मौके पर मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment