Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से एक दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजन परेशान

स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से एक दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजन परेशान

by
स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से एक दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजन परेशान
स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से एक दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजन परेशान
  • कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय जैनपुर का मामला
  • परिजनों ने स्कूल में काटा हंगामा
  • बच्चों की बिगड़ती हालत देख परिजन खो बैठे आपा
  • अकबरपुर जिला अस्पताल में पुलिस की गाड़ी से पहुंचाए गए बच्चे

कानपुर देहात | बड़ी खबर यूपी के कानपुर देहात जिले से सामने आई है।यहां के अकबरपुर क्षेत्र के जैनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खाने से इस स्कूल में करीब एक दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। बताया जाता है कि स्कूल में ही बच्चों को यह दवा खाने के लिए दी गई थी। स्कूल में बच्चों की हालत बिगड़ने की खबर गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण स्कूल में आ गए। परिजनों में जहां चीख-पुकार मच गई वहीं स्कूल स्टाफ के भी हाथ-पांव फूल गए।

यह भी देखें : कानपुर देहात में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे की हत्या से सनसनी

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई, इसमें स्वास्थ्य महकमे की टीम भी विद्यालय पहुंच गई। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखकर परिवारी जन आपा खो बैठे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस आनन-फानन अपनी गाड़ी से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाने में जुट गई। परिजनों की मानें तो विद्यालय के टीचरों और प्रधानाध्यापक ने बच्चों को जबरन दवा खिला दी। अभिभावकों का कहना था कि बच्चों को दवा खिलाने से पहले उनसे एक भी बार पूछा नहीं गया और ना ही उन्हें कुछ बताया गया बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो टीचरों ने सिर्फ इतना एक कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया |

यह भी देखें : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर

कि बच्चों को पेट के कीड़े की दवा दी गई थी। बच्चों की तबीयत खराब होते ही स्कूल के टीचर और स्टाफ मौके से भाग गया। उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है यह दवा राष्ट्रीय स्तर के अभियान के तहत सभी स्कूली बच्चों को दी जा रही है और यह दवा पेट में होने वाले कीड़ों को मारती है इसको खाने के कुछ साइड इफेक्ट होते हैं जो कि हानिकारक भी नहीं हैं। जी मिचलाना, उल्टी होना, थोड़ा बहुत चक्कर आना यह स्वाभाविक लक्षण हैं।

You may also like

Leave a Comment