Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद टीकाकरण में एक बच्चे की हुई मौत

टीकाकरण में एक बच्चे की हुई मौत

by Tejas Khabar
टीकाकरण में एक बच्चे की हुई मौत
  • एएनएम और आशा बच्चों का करने गई थी टीकाकरण
  • टीका लगाने के बाद बच्चे की नाक से आया खून उसकी हुई मौत
  • परिजनों ने एएनएम और आशा पर लापरवाही का लगाया आरोप लापरवाही से गई मासूम की जान

फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर में मंगलवार की सुबह नवजात को एएनएम ने टीका लगाया। रात में उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने टीका लगने के बाद ही बेटे की हालत बिगड़ने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव अताईपुर के मोहल्ला बरी निवासी आशीष के दो माह पुत्र उदित को टीका लगा था।

यह भी देखें : 3 साल से महिला को नहीं मिल रहा प्लाट पर कब्जा,, राजस्व विभाग कर हीला हवाली

उदित की मां पायल का कहना है रात करीब दो बजे उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। नाक से ब्लड आया और उल्टी हुई कुछ देर ही उसकी मौत हो गई। अचानक बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। चीत्कार से सभी के दिल दहल गए। आसपास के लोग आ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि टीका लगने के बाद ही उसके बेटे की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बुधवार की सुबह कोतवाली के दरोगा सुनील कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों ने टीका लगने से ही मौत होने की बात कही। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment