Home » आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए

आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए

by
आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए
आईक्यू ने उतारा जेड 5 स्मार्टफोन,कीमत 23990 रुपए

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने अपने जेड सीरीज का विस्तार करते हुए जेड5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 23990 रुपए है।

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी गगन अरोड़ा ने सोमवार को जेड5 की लॉन्चिंग पर कहा कि क्वालकम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिससे गेम खेलते समय यूजर को स्पष्ट विजुअल की सुविधा प्राप्त होती है।
उन्होंने बताया कि इसमें 44 वाट फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बैट्री दी गई है। केवल 23 मिनट में बैट्री 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें एक्सटेंडेड रैम की सुविधा दी गई है। इसकी मदद से फोन के आठ गीगाबाइट रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी देखें : दुनिया का छठा बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बनी रीयलमी

इसे ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किया गया है। इनमें से एक कैमरा 64 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरा आठ एमपी और तीसरा दो एमपी का है।
उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन जेड5 की कीमत 23990 रुपए है। इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखें : बिना स्टियरिंग, क्लच, ब्रेक पैडल वाली ऑडी की यह कार शौकीनों को लुभाएगी, 5 मीटर से ज्यादा है लंबाई

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News