मुंबई। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी नई बोलेरो नियो लांच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपए से शुरु होती है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह आज से भारत में महिंद्रा के सभी डीलरशिप में उपलब्ध है। नए बोलेरो नियो के एन4 वैरिएंट की कीमत 8.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम प्राइस, ऑल इंडिया) रखी गई है।
यह भी देखें : जल्द ही बाजार में दिखेंगे रियलमी में 5जी श्रृखंला के मॉडल
बोलेरो नियो के लॉन्च के साथ, अब बोलेरो एसयूवी पोर्टफोलियो में लॉयलिस्ट के लिए मौजूदा बोलेरो और उन बदलते ग्राहकों के लिए नया बोलेरो नियो उपलब्ध होगा जो ऐसी एसयूवी चाह रहे हैं जो दमदार, प्रामाणिक एवं कहीं भी जाने के दमखम के साथ आधुनिक एवं ट्रेंडी हो।
आधुनिक डिजाइन वाला बोलेरो नियो युवा ग्राहकों के लिए बनाया गया है। इनमें स्टाइलिश नए डिजाइन, इतालवी ऑटोमोटिव डिजाइनर पिनिनफेरिना द्वारा तैयार किए गए प्रीमियम इंटीरियर, आरामदायक केबिन और मानक डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईइलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसी सुरक्षा तकनीक शामिल हैं। यह स्कॉर्पियो और थार के साथ साझा की गई तीसरी पीढ़ी के चेसिस पर बनाया गया है और यह महिंद्रा एमहॉक इंजन के साथ आता है।
यह भी देखें : जियो का नया स्मार्टफोन – जियोफोन-नेक्स्ट 10 सितंबर से बाजार में