Tejas khabar

औरैया जिले की 75 उचित दर दुकानें मॉडल शाॅप के रूप में विकसित होंगी, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

औरैया जिले की 75 उचित दर दुकानें मॉडल शाॅप के रूप में विकसित होंगी, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

औरैया जिले की 75 उचित दर दुकानें मॉडल शाॅप के रूप में विकसित होंगी, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद की 75 उचित दर दुकानों को मॉडल शाॅप के रूप में विकसित किए जाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि शासनादेशानुसार उचित दर दुकानों को ऐसे स्थानों पर व्यवस्थित किया जाए जहां पर भारी वाहन से खाद्यान्न पहुंचने में कोई कठिनाई न हो तथा जनता बिना भेदभाव व बाधा के पहुंच सके।

यह भी देखें : भट्टा मुनीम के घर से जेवरात चोरी, खेतों में मिले खाली बक्शे व कपड़े

उन्होंने सभी संबंधितों को आदेशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रांन्तर्गत प्रत्येक विकासखंड हेतु 10-10 दुकानों तथा नगर पालिका परिषद में पांच उचित दर दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में विकसित करने हेतु उन्हें चिन्हित कर आर्थिक स्रोतों/ मनरेगा/ सीएसआर से राशन की दुकानों का निर्माण अतिशीघ्र कराते हुए कृत कार्रवाई से जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि जिला पूर्ति अधिकारी संकलित आख्याएं संस्तुति सहित प्रस्तुत कर सकें।

यह भी देखें : धान विक्रय हेतु कराए गए पंजीकरण का जल्द हो सत्यापन – अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश*

मतदान केंद्रों का प्रकाशन, डीईओ पोर्टल पर देखें सूची

औरैया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत 202 बिधूना, 203 दिबियापुर एवं 204 औरैया(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों का प्रकाशन करा दिया गया है, डीईओ पोर्टल पर यह सूची उपलब्ध है।

Exit mobile version