- दिबियापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ,संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठाया ,कर रही पूछताछ
औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव असेनी स्थित भट्टा मुनीम के आवास पर घर के पीछे की दीवाल से चढ़कर छत के जीने से उतरकर चोरों ने अलमारी का ताला खोलकर लाखों रुपए के जेवर व अन्य सामान चोरी कर भाग गए। खेत पर खाली बक्शे व कपड़े भी मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कुछ संदिग्ध लोगों को उठाकर थाने ले आए और पूछताछ कर रही है । भट्टा मुनीम ने थाने में तहरीर दे दी है।
यह भी देखें : ट्रेन से घायल हुए अधेड़ युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक थाने में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित भट्टा मुनीम कैलाश नारायण चतुर्वेदी पुत्र स्व विजय बहादुर चतुर्वेदी निवासी असेनी थाना दिबियापुर जिला औरैया ने बताया की बीती रात्रि वह व उनकी पत्नी घर के बरामदे में सो रहे थे व पुत्र एवं पुत्रवधू घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। तभी मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे दीवाल से चढ़कर छत पर आ गए व जीने का गेट खुला होने से वह नीचे उतर आए
और कमरे में रखे बक्शे व अलमारी का ताला खोलकर लाखो रुपए के जेवरात जिसमे सोने का हार,दो सोने की चेन ,एक चांदी की चेन ,3 सोने की अंगूठी,4 चूड़ी सोने की, पायल, ब्रजबाला व 20 हजार रु नकदी सहित जरूरी कागजात व कपड़े उठा ले गए। जब सुबह ग्रामीण खेतो पर शौच क्रिया के निकले तो उनको खेतो में कपड़े व बक्शे खाली मिले है तो ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन यह सुनकर हैरान रह गए व जब कमरे में गए तो अलमारी पूरी साफ मिली।
यह भी देखें : औरैया में रिश्तेदारी में आया युवक छत से गिरा, जीजा को पड़ा मिला शव
सूचना पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक बलवीर सिंह,उपनिरीक्षक दिनेश सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर खेतो तक मौका मुआयना किया। घर में प्लास्टर का काम चल रहा था। घटना की सूचना सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे वही पुलिस ने कुछ संदिध्ध लोगो को उठाकर थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया की तहरीर मिली है। जल्द खुलासा किया जाएगा ।संदिध्ध लोगों से पूछताछ हो रही है।