Tejas khabar

औरैया में बकरा चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया में बकरा चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया में बकरा चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल थाना प्रभारी अजीतमल नीरज यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस टीम को गश्त/चेकिंग के दौरान वादी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेरे साथ घटना करने वाले अभियुक्त उन्हीं वाहनों के साथ मुरादगंज कट हाई-वे पर खड़े हैं तथा अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मुरादगंज कट के पास आवश्यक घेराबंदी कर दविश दी जिसमें 5 अभियुक्तों जिसमे नीरज चौहान उर्फ छोटू पुत्र लाल जी चौहान निवासी रास्तपुर थाना शिवली कानपुर देहात , इरशाद अली उर्फ शीलू पुत्र मुमताज निवासी मलिकपुर थाना शिवली कानपुर देहात , रत्नेश यादव उर्फ बडे पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी रास्तपुर थाना शिवली कानपुर देहात, देवेन्द्र यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी कल्याणपुर थाना कल्याणपुर कानपुर देहात , साजिद पुत्र फारुख निवासी रास्तपुर थाना शिवली कानपुर देहात को मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अन्य 5 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 3 बकरा/बकरी एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों व स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गयी।

यह भी देखें : ग्राम प्रधान की कमान संभाले पुत्र कर रहा मनमानी ,जमकर कर रहा कमाई , ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

गिरफ्तार अभियुक्तगणों को पहले से दर्ज मुकदमे के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। तथा फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा यथा संभव स्थानों पर दविश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से भागे हुए व्यक्तियों के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया कि यह सभी लोग हमारे साथी थे जिनके नाम मिन्टू खान, अमजद खान पुत्र नामालूम निवासी मंधना हाल निवासी रनिया थाना अकबरपुर कानपुर देहात, बल्ले खान ,शहनवाज पुत्र नामालूम निवासी रनिया थाना अकबरपुर कानपुर देहात, मुन्ना पुत्र अज्ञात निवासी शैदागांव हैं तथा बरामद बकरा,बकरियों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि साहब हम सब लोगों ने करीब 10 दिन पहले अजीतमल हाइवे के पास से रात्रि में पिकअप में भरी हुई बकरियां,बकरे व आदमियों को ले गए थे और रास्ते में गाड़ी व व्यक्तियो को छोड़ कर बकरियां,बकरे लूटकर भाग गये थे जिसमें से एक बकरा दो बकरी बची हैं और अन्य सभी बकरा,बकरी बेच दिए जिनके रुपए हमारे भागे हुए साथियों पर हैं ।

यह भी देखें : सही से हाथ धुलें- बच्चों को डायरिया, निमोनिया व सांस की बीमारियों से बचाएं

आज भी हम लोग बचे हुए बकरा,बकरी को बेचने की फिराक में बाहर जा रहे थे परन्तु पकड़े गये। मालूम हो की वादी राहुल पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम पारौली थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा थाना अजीतमल में बीते 4 अक्तूबर को लिखित तहरीर दी गई थी कि बीते 3 अक्तूबर को मैं व मेरे गांव के 8 साथी चोरा बाजार कालपी से बकरा,बकरी खरीद कर पिकअप से ला रहे थे, तभी अनन्त राम टोल प्लाजा से करीब 10/12 किलोमीटर पहले कुछ लोग स्कार्पियो(रंग सफेद) व स्विफ्ट डिजायर(रंग सफेद) गाड़ी से सवार होकर मुझे व मेरे साथियों एवं बकरा,बकरियों से लदी गाड़ी को लूट लिया तथा हमें अपनी गाड़ी में रखकर ले गए परंतु कुछ देर बाद अपने वाहन के माध्यम से बकरा,बकरी को लूट लिये तथा हम सभी को व पिकअप को वही छोड़कर भाग गये थें । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अजीतमल के एसआइ सुरेश चन्द्र ,एसआइ शेख रियाज,एसआइ दिनेश कुमार,एसआइ शशिधर त्रिपाठी, आरक्षी आशुतोष मिश्रा,अरुण कुमार,मदनलाल,यशवीर,भूपेश है।

यह भी देखें : सुरक्षा के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगवाएं, आपस में मिलकर चौकीदार भी रख लें

Exit mobile version