Tejas khabar

सुरक्षा के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगवाएं, आपस में मिलकर चौकीदार भी रख लें

सुरक्षा के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगवाएं, आपस में मिलकर चौकीदार भी रख लें

सुरक्षा के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगवाएं, आपस में मिलकर चौकीदार भी रख लें

सहार(औरैया )। दीपावली त्यौहार पर सतर्कता के मद्देनजर सहार थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने आज कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहर से आये कर्मियों का सत्यापन कराने व हाइवे किनारे अतिक्रमण को हटाने की अपील की। शुक्रवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि कस्बे में अधिकांश व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

यह भी देखें : यहां रेल अंडरपास में भर गया पानी, आवागमन ठप

अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारियों को दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों की आसानी से पहचान कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि बड़े लेनदेन की सूचना पुलिस को दें जिससे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सके।अपने प्रतिष्ठानों में रखे बाहरी कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य करवायें। रात्रि में पुलिस तो गश्त पर रहती ही है फिर भी सुरक्षा के मद़देनजर कुछ दुकानदार आपस में मिलकर बाजारों में चौकीदार की व्यवस्था भी कर सकते हैं।

यह भी देखें : यूटा के मण्डल अध्यक्ष के बर्खास्तगी आदेश को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सामान रख देने से पैदल चलने वालों व वाहन खड़े करने वालों को परेशानी होती है। इसलिए कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने अपने वाहन खड़ा न करे और अतिक्रमण से बचे।जिससे हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी न हों। शांति व्यवस्था व कानून का राज कायम रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की बैठक में बृजेश कुमार गुप्ता,रजनीश पोरवाल,मोहित अगिनहोत्री,अफजाल, मुहम्मद,नईम,नीलू शर्मा,जिलेदार दिवाकर,लल्ला त्रिवेदी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version