Tejas khabar

यहां रेल अंडरपास में भर गया पानी, आवागमन ठप

यहां रेल अंडरपास में भर गया पानी, आवागमन ठप

यहां रेल अंडरपास में भर गया पानी, आवागमन ठप

कंचौसी(औरैया)। कंचौसी फफूंद रेल स्टेशनों के मध्य औरैया कंचौसी मार्ग से ब्रह्मदेव कसाहा नहर लिंक रोड के बीचों बीच बिझाई सात नंबर रेलवे क्रासिंग के नीचे दो साल पहले डीएफसी द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए अंडर पास मे पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से काफी गहराई तक भरे पानी से छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ साइकिल बाइक पैदल हर किसी का निकलना बंद है। इसमें सबसे अधिक परेशानी दिबियापुर स्कूल जाने वाले बच्चों एवं जमौली, करौंधा, धरमाईपुरवा, हरतौली, कसहा ,अमौआहार ,सूखमपुर आदि गांव के हजारों लोगों को बाजार स्वास्थ्य केन्द्र रेलवे स्टेशन आदि मे आने जाने मे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : औरैया में पीटी परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम ,जरूरी हो तो ही सायं 6 बजे से पहले घर से निकले

ये लोग औरैया व दिबियापुर जाने के लिए दस किलोमीटर ककोर होकर दोनों जगह जाने को मजबूर हैं। गांव के राम औतार, देवीलाल, हरी राम ,तेज सिंह, अभय राम राजपूत,प्रधान पिंटू यादव , सुनील राठौर , रघुनाथ कुशवाहा आदि ने रेल अधिकारियों से अंडर पास मे भरे पानी को शीघ्र निकालने की मांग की है।

यह भी देखें : औरैया में खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले को किया लहूलुहान…

Exit mobile version