Tejas khabar

औरैया में खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले को किया लहूलुहान…

औरैया में खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले को किया लहूलुहान...

औरैया में खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले को किया लहूलुहान…

औरैया में खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले व्यक्ति पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अपने खेत के ट्यूबवेल पर बैठा था। माफियाओं द्वारा किये हुए हमलें में वह लहूलुहान हो गया। औरैया फफूंद मार्ग पर शेरपुर सरैया में प्रस्तावित पुलिस लाइन में अवैध खनन माफिया जेसीबी से अवैध खनन कर रहे थे जिसकी शिकायत 5 अक्टूबर को गांव के संग्राम सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस लाइन प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर खनन माफियाओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रोकने में असफल हुए,जिसकी शिकायत उन्होंने फफूंद थाने में लिखित रूप में दर्ज कराई जिसकी f.i.r. फफूंद थाने में खनन माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई। आज जब सूचना देने वाले संग्राम सिंह अपने खेत में बने ट्यूबेल पर बैठे थे तभी खनन माफियाओं ने घेर कर उनको लहूलुहान कर दिया और धमकी देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल संग्राम सिंह ने इस घटना की जानकारी फफूंद थाना पुलिस को दी और लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी देखें: विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि अवैध खनन माफिया पुलिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे है क्योंकि 1 सप्ताह पूर्व पुलिस लाइन की जमीन से जबरन अवैध खनन किया था जिसको रोकने में पुलिस नाकाम साबित हुई थी। मौके पर पहुंचे आर आई की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे में आर आई द्वारा स्पष्ट लिखा गया कि मैं अवैध खनन को रोकने में असफल रहा। हमारे पास फोर्स नहीं थी माफिया काफी मात्रा में थे हम उन्हें खनन करने से नहीं रोक पाए। उन्हीं खनन माफियाओं ने सूचना देने वाले को आज लहूलुहान कर दिया। फिलहाल शेखपुर सरैया ग्राम प्रधान को पुलिस लाइन पर हो रहे खनन की सूचना देना भारी पड़ गया। खनन माफियाओं ने हाथ पैर तोड़ सर भी फोड़ा जान से मारने का किया।

यह भी देखें: बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम

Exit mobile version