Tejas khabar

ग्राम प्रधान की कमान संभाले पुत्र कर रहा मनमानी ,जमकर कर रहा कमाई , ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

ग्राम प्रधान की कमान संभाले पुत्र कर रहा मनमानी ,जमकर कर रहा कमाई  , ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

ग्राम प्रधान की कमान संभाले पुत्र कर रहा मनमानी ,जमकर कर रहा कमाई , ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत

दिबियापुर । शुक्रवार को ग्राम पंचायत कमारा के वाशिंदे जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने ग्राम प्रधान पुत्र द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किए जाने व जमकर गलत ढंग से कमाई किए जाने की शिकायत की। जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा कमारा की वर्तमान ग्राम प्रधान महिला है जो मात्र दिखावा भर के लिए है वास्तव में ग्राम पंचायत के समस्त कार्य उनका पुत्र करता है तथा मनमाने ढंग से कार्य करता है तथा ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर स्वम बना देता है । मनरेगा के पैसे बैंक खाते से न निकालकर वो पैसा अपनी स्वयंकी आई डी से मोबाईल द्वारा

यह भी देखें: विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

अंगूठा लगाकर पैसे ‘निकालता है ग्राम कुमारा के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण के नाम से व मिट्टी भराई का सरकारी धन खाते से मनरेगा के तहत निकाल लिया जबकि मौके पर न वृक्षारोपण हुआ न मिट्टी भराई की गई ।वही प्राथमिक विद्यालय ददूसराय में वृक्षारोपण न हुआ न मिट्टी भराई की गई फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया गया। बुढादाना रजवाहा के कुल्वा पर नाली सफाई का कार्य नहीं किया गया फर्जी तरीका से मनरेगा के तहत पैसा निकाल लिया गया ।इस तरह के तमाम आरोप ग्रामीणों ने लगाए ।शिकायत करने वालों में राजेश कुमार वाथम, महेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव रोहित यदुवंसी सतेंद्र सिंह यादव सहित कई ग्रामीण शमिल थे ।

Exit mobile version