Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी 35 घण्टे का लॉक डाउन मैनपुरी में रहा सफल

35 घण्टे का लॉक डाउन मैनपुरी में रहा सफल

by
  • पुलिस के चुनाव में लगे होने के बाबजूद भी लोग नहीं निकले घरों से
  • पीआरडी जवानों ने सख्ती से पालन का उठाया बीड़ा
  • कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर का ख़ौफ़ दिखाई दिया मैनपुरी की सड़कों पर

मैनपुरी- कोरोना की दूसरी लहर ने चारों ओर हाहाकार मचा रखा है और इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार के दिन साप्ताहिक बन्दी रखने के आदेश देते हुए लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है। सरकार की अपील का कितना असर हुआ यह जानने के लिए हम मैनपुरी के व्यस्ततम चौराहे घण्टाघर चौराहे पर गए । तस्वीरों में दिखायी दे रहा यह इलाका मैनपुरी के सबसे व्यस्त चौराहों में गिना जाता है इसे घण्टाघर चौराहा कहा जाता है । हम जब यहाँ रविवार की पूर्ण बन्दी का असर देखने पहुँचे तो यहाँ पुलिस और पीआरडी के जवान मुस्तैद दिखे।

सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिए। और जो लोग भी सड़को पर दिखे वो लोग भी वो थे जिन्हें बाहर निकलने की इजाजत थी। मैनपुरी की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था और लोग अपने अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे थे या ये भी कह सकते हैं कि पिछले तीन – चार दिनों से मैनपुरी में जिस तरह से कोरोना के मरीज निकल रहे हैं उस खौफ की वजह से लोगों ने अपने घरों में ही रहना उचित समझा।

You may also like

Leave a Comment