Home » गेल डीएवी की 18 छात्राएं नेशनल के लिए चयनित, गोल्ड और सिल्वर मेडल की हुई बरसात

गेल डीएवी की 18 छात्राएं नेशनल के लिए चयनित, गोल्ड और सिल्वर मेडल की हुई बरसात

by
गेल डीएवी की 18 छात्राएं नेशनल के लिए चयनित, गोल्ड और सिल्वर मेडल की हुई बरसात

गेल डीएवी की 18 छात्राएं नेशनल के लिए चयनित, गोल्ड और सिल्वर मेडल की हुई बरसात

  • डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंडर 19 गर्ल्स जोनल टूर्नामेंट में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

औरैया। गत दिनों डीएवी एनटीपीसी ऊंचाहार, रायबरेली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंडर 19 गर्ल्स जोनल टूर्नामेंट में दिबियापुर के गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लगभग 26 डीएवी विद्यालयों से चुन कर आए लगभग 550 खिलाड़ियों ने मुकाबला किया। गेल डीएवी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन और बास्केटबाल की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं शतरंज और एथेलेटिक्स के खेल में विद्यालय ने उपविजेता की ट्रॉफी जीती। गेल डीएवी की टीम से चयनित 18 खिलाड़ी अगले माह होने वाले डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट की ओवरऑल रनरअप गेल डीएवी को घोषित किया गया।

यह भी देखें: सड़क हादसे में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा भर्रापुर गांव , शहीद की एक झलक देखने को उमड़ पड़ी भीड़

प्राचार्या दीपा शरण ने टूर्नामेंट से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी टीम की प्रशंसा की और उन्हें डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। दरचना (11), प्रियाखी (12) और शिवालिका (12) ने बैडमिंटन में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। सिद्धि(10) , अमृता(8), सुगंधा (7)और दिशिता ने चेस की रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं निष्ठा(10) निहारिका(11), ऋषिका(12) , अमृता (12)और स्मृता(12) ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बास्केट बॉल की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। निष्ठा गोयल(10) ने 800 तथा 1500 मीटर रेस में क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। दिव्या (9) ने 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता। अंशी(8) ने 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 4×400 मीटर रेस में में निष्ठा(10), निहारिका(11), तेजश्वरी(8), अंशी (8) की संयुक्त टीम ने गोल्ड अपने नाम किया। डिस्कस थ्रो और हाई जंप का सिल्वर क्रमशः काशवी(11) और तेजस्विनी(8) ने अपने नाम किया। बता दें कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एस जी एफ आई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News