Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दिबियापुर की शिवांगी ने नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर किया नाम रोशन

दिबियापुर की शिवांगी ने नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर किया नाम रोशन

by
दिबियापुर की शिवांगी ने नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर किया नाम रोशन

दिबियापुर की शिवांगी ने नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर किया नाम रोशन

  • घर वालों ने बांटी मिठाइयां
  • मेधावी शिवांगी ने बीएचयू से किया था पीएचडी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी करके दिबियापुर के गांव उमरी निवासी शिवांगी तिवारी ने नेट जेआरएफ परीक्षा को पास कर नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर परिजनों में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उमरी गांव निवासी मानस इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्याम नारायण तिवारी की पुत्री शिवांगी तिवारी ने विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय से बीएड किया था। इसके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी की। शिक्षा शास्त्र

यह भी देखें: कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए 600 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

से शिवांगी ने नेट का फॉर्म डाला था। शिवांगी ने नेट जेआरएफ परीक्षा 72 प्रतिशत अंक के साथ क्वालीफाई कर ली। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है। शिवांगी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और डीबीएस कॉलेज कानपुर के प्रोफेसर कौशलेंद्र तिवारी को देती हैं। वह बताती हैं कि सतत प्रयास से उन्हें यब सफलता मिली है। नेट जेआरएफ के लिए वह हर रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थीं। शिवांगी की इस सफलता पर परिजनों के अलावा गांव वालों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

You may also like

Leave a Comment