Home देशदिल्ली उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी,अमित शाह आज करेंगे दौरा

उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी,अमित शाह आज करेंगे दौरा

by
उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी
उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी

अब तक 58 लोगों की मौत, एक अरब से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे उत्तराखंड में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें दिन-रात राहत तथा बचाव अभियान में जुटी हैं और अब तक 1300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ की तबाही से जूझ रहे उत्तराखंड में गुरुवार को अपराह्न में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।

एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इन 17 टीमों में से 6 उधम सिंह नगर, 2-2 उत्तरकाशी तथा चमोली और 1-1 देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत एवं हरिद्वार में तैनात हैं। इसके अलावा नैनीताल में दो पूर्ण और एक छोटी टीम तैनात है जबकि अल्मोड़ा में भी एक छोटी टीम को तैनात किया गया है।

यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बाबू के बेटे नारायाण साईं के उम्मीदों पर फेरा पानी, जेल में रहेगा

एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर राहत एवं बचाव अभियान में जुटी है और अब तक उधम सिंह नगर, नैनीताल और अन्य क्षेत्रों से 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पश्चिम बंगाल में भी बारिश की स्थिति को देखते हुए 9 टीमों को तैनात किया गया है और जलपाईगुड़ी के निचले इलाकों से 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, सीतापुर, वाराणसी , गोरखपुर और बहराइच जिलों में भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए 7 टीमों को तैनात किया गया है।

यह भी देखें : भाजपा के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा किसानाें के मुद्दों के हल के बाद: अमरिंदर

बाढ़ से जूझ रहे एक अन्य राज्य केरल में भी एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। एनडीआरएफ ने बाढ से प्रभावित विभिन्न राज्यों में इस समय कुल 107 टीमों को तैनात किया है और बल के महानिदेशक एसएन प्रधान संबंधित राज्यों के साथ मिलकर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बारिश के कहर से अकेले नैनीताल जनपद में 28 लोगों की जानें गयीं और एक अरब दो करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से अब तक कुल 58 लोगों की मौत हो चुकी है । बुधवार को कुमाऊं में सात और गढ़वाल में तीन लोगों की मौत हुई है।

You may also like

Leave a Comment