अस्पताल अधीक्षक को खाली चेक देकर बोले साहब कोरोना के लिए मदद करनी है भर लीजिए एक लाख रुपए…।
हम यहां बात कर रहे हैं, औरैया जिले के दिबियापुर कस्बे के राणा नगर मोहल्ला निवासी नेवी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कौशल किशोर सिंह की।दरअसल कोरोनावायरस के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में हर कोई अपने अपने स्तर से योगदान करने में जुटा हुआ है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कौशल किशोर सिंह शुक्रवार सुबह दिबियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को अपने खाते की चेक देकर बोले साहब एक लाख रुपए का दान कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिबियापुर अस्पताल को देना है। इस तरह मदद लेकर पहुंचे इस पूर्व फौजी की हर कोई सराहना कर रहा है। स्वयं अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि समाज के इन सारथियों का आगे आने वाले समय में सम्मान कराया जाएगा।