Site icon Tejas khabar

एक लाख देने अस्पताल पहुंचे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट

अस्पताल अधीक्षक को खाली चेक देकर बोले साहब कोरोना के लिए मदद करनी है भर लीजिए एक लाख रुपए…।

हम यहां बात कर रहे हैं, औरैया जिले के दिबियापुर कस्बे के राणा नगर मोहल्ला निवासी नेवी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कौशल किशोर सिंह की।दरअसल कोरोनावायरस के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में हर कोई अपने अपने स्तर से योगदान करने में जुटा हुआ है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कौशल किशोर सिंह शुक्रवार सुबह दिबियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को अपने खाते की चेक देकर बोले साहब एक लाख रुपए का दान कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिबियापुर अस्पताल को देना है। इस तरह मदद लेकर पहुंचे इस पूर्व फौजी की हर कोई सराहना कर रहा है। स्वयं अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि समाज के इन सारथियों का आगे आने वाले समय में सम्मान कराया जाएगा।

Exit mobile version