फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुये विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर से किराये की गाड़ी लेकर फतेहपुर आ रहे युवकों के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें एक युवक को इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया।
यह भी देखें : स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित
उन्होने बताया कि फतेहपुर के आबुनगर इमामगंज मोहल्ला निवासी शाहनवाज हुसैन कानपुर के नजीराबाद थाने के नेहरूनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब तकनीशियन के पद पर सेवारत था। अपने पड़ोसी उमेश गुप्ता के कहने पर उसने नजीराबाद थाने के संदीप पांडेय की एक कार बुक करायी जिसमें उसने फतेहपुर जाने को कहा। संदीप पांडेय कार लेकर वहां से फतेहपुर के मलवां तक आया।
यह भी देखें : नोडल अधिकारी ने विभिन्न वृहद गौ संरक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण
मलवा कस्बे के आस पास इन लोगो ने शराब पी और मारपीट हुई जिसमें संदीप पांडेय को चोट आयी और उसे चलती कार में फेंक दिया गया कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई ने दर्ज करायी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि एक मकान के विवाद को लेकर कानपुर के एक सभासद ने मेरे भाई की हत्या करायी है। घटना की रिपोर्ट नामजद दर्ज हो गयी है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।