औरैया । नोडल अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवाएं कानपुर ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान वृहद गौ संरक्षण केंद्र रजुआमऊ, गौशाला नगरिया, गौशाला बसोली, गौशाला नगर पंचायत अछल्दा, गौशाला पसिया, नगर पंचायत बिधूना की गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकांशत व्यवस्थाएं सही पाई गई।
स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलकर युवा मजबूत राष्ट्र बनाने में दें योगदान: प्रो डा राम शंकर कठेरिया
उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि गोवंश के लिए यह सुनिश्चित करें कि उन्हें चारा, पानी एवं दाना समय से उपलब्ध हो तथा बैठने आदि के लिए जगह गीली न हो। साथ ही ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त ट्रिपाल/पल्ली आदि लगाई जाए, जिससे उन्हें ठंडी हवा से बचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, तहसीलदार बिधूना रणवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।