Tejas khabar

युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा

युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा

युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा

दिबियापुर ।जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 में युवा उत्सव का आयोजन आगामी 19 जुलाई को श्री सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनिया, बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन एवं एकांकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मिलित किया जाना है।

यह भी देखें: कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास – जिलाधिकारी

जनपद के समस्त विकास खंडों के अतिरिक्त समस्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहां छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु प्रतिभाशाली कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। जनपद के विजयी कलाकार मंडल स्तर पर कानपुर नगर में प्रतिभाग करेंगे। इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। जनपद युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। जनपद के इच्छुक प्रतिभागी कलाकार कार्यक्रम हेतु निदेशालय द्वारा निर्मित वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं। अथवा विकास खंडों में तैनात युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर या सीधे ही विकास भवन जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना नाम, पता उम्र एवं विधा का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए कार्यक्रम हेतु अपना आवेदन करवा सकते हैं।

यह भी देखें: बाबा अमरनाथ धाम के लिए औरैया से साइकिल से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

Exit mobile version