Tejas khabar

कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास – जिलाधिकारी

कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास - जिलाधिकारी

कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास – जिलाधिकारी

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार, ककोर मुख्यालय में कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में कहा कि बच्चों और किशोर-किशोरियों में कृमि के कारण मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है। स्कूलों में अनुपस्थिति बढ़ती है और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। आर्थिक उत्पादकता में भी कमी आती है। बच्चा कुपोषण और एनीमिया का शिकार हो जाता हैं। मुख्य चिकित्सधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कृमि मुक्ति के लिए दवा सेवन कराने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है। एनीमिया को नियंत्रित किया जा सकता है।

यह भी देखें : बाबा अमरनाथ धाम के लिए औरैया से साइकिल से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

बच्चों के सीखने की क्षमता, कक्षा में उपस्थिति में सुधार होता है, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी आदि जैसे फायदे होते हैं। जिले में 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के 6,33,600 एक से 19 साल के बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े निकालने) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ शिशिर पुरी ने बताया कि सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक मॉपअप राउंड चलेगा।

यह भी देखें : शिक्षक नेताओं ने बीएसए के समक्ष रखीं समस्याएं,मिला निराकरण का भरोसा

उन्होंने बताया कि एक से पांच साल तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, छह से 19 साल तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक-बालिकाओं एवं ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिक व घुमंतू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जाएगी। जबकि छह से 19 साल तक के सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार दवा दी जाएगी।

यह भी देखें : औरैया के संवेदनशील कस्बा फफूंद के सदर बाजार में डीएम- एसपी ने पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसमें एक से दो वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट को आधा कर उसका चूरा पानी के साथ खिलाना है। दो से तीन वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी का एक टैबलेट चूर्ण कर पानी के साथ खिलाना है। इसके साथ ही तीन से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को एक पूरा टैबलेट चबाकर खिलाना है।  इसके बाद ही पानी का सेवन करना है। इस मौके पर नोडल आधिकारी/एसीएमओ , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सहित आईसीडीएस, शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 25 किसानों के 25 एकड़ प्रक्षेत्र पर कराने के बाद बीज का वितरण किया गया

Exit mobile version