औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूंद सदर बाजार का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने को कहा और हिदायत दी कि आगे से हेलमेट न लगाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा गया है कि जरा सी लापरवाही करने से दुर्घटना के समय जीवन खतरे में पड़ जाता है और कभी जान भी चली जाती है इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। उन्होंने वाहन पर अधिक सवारी भी न बैठाने के लिए कहा।
यह भी देखें: 25 किसानों के 25 एकड़ प्रक्षेत्र पर कराने के बाद बीज का वितरण किया गया
यह भी देखें: अलग अलग क्षेत्रों मै वांछित आरोपी गिरफ्तार
इसके उपरांत उक्त द्वय अधिकारियों ने श्रावण मास में देवकली मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में भक्तों को असुविधाओं से बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा और संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जाये जिससे भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने पुलिस चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए कि आड़े तिरछे खड़े वाहनों को सही ढंग से खड़ा कराया जाये जिससे आने जाने वालों को अवरोध पैदा न करें और सभी लोग आसानी से आ जा सकें। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।