Tejas khabar

अलग अलग क्षेत्रों मै वांछित आरोपी गिरफ्तार

अलग अलग क्षेत्रों मै वांछित आरोपी गिरफ्तार

अलग अलग क्षेत्रों मै वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिबियापुर । थाने के उ0नि0 संतोष कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त श्याम सिंह पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया व राम बाबू पुत्र स्व0 सोबरन सिंह निवासी हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया । संबंधित मु0अ0सं0 धारा 452/323/506/336/436 भादवि0 व मु0अ0सं0 341/22 धारा 452/504/323/436 भादवि0 मे वाछिंत थे । उधर कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेंद्र कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र साबिर पिया निवासी का सोडला खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया । संबंधित धारा 504/506 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम मे वाछिंत था । वहीं जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 4 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

यह भी देखें: कूड़ा डालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने लगाई आग

यह भी देखें: आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय झंडे को डीएम ने फहराये जाने के दिए निर्देश

Exit mobile version