डीएम की कार भी जाम में फंसी,किसी तरह पुलिस ने डीएम की कार को निकलवाया,हलनकु डीएम कार में नही थी, पुलिस से हुई झड़प
औरैया। औरैया में होटल से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे युवक को रोड पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है और जिला अस्पताल के बाहर गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। पुलिस से भी तीखी झड़प हुई।इस दौरान डीएम की कार भी जाम में फंस गई। डीएम की कार देखकर लोग हंगामा करने लगे हालांकि कार में डीएम नहीं थी। पुलिस ने किसी तरह डीएम की कार निकलवाई। यह हादसा सदर कोतवाली के मिहौली के पास की है।शहर के रोहाई मोहल्ला निवासी अंकित यादव (28) पुत्र प्रमोद यादव खाना खाने के लिए हाईवे स्थित फौजी होटल पर गया था। खाना खाकर बाइक से घर लौट रहा था।
यह भी देखें : विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या
मिहौली के पास सड़क पार करके औरैया की ओर आने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे लेकर 50 शैया अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो बच्चे हैं। परिजन इसे हत्या बता रहे थे। पुलिस हादसा। इस बात से गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। पुलिस से झड़प हुई। करीब एक घंटे बाद जाम खुला। परिजनों की तहरीर के आधार पर दर्ज होगा मुकदमा कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि परिजन जो तहरीर देंगे उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही हैं।