Site icon Tejas khabar

विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या

परिजनों में मचा कोहराम सीओ कोतवाल मौके पर पहुंचे

बिधूना,औरैया। विवाहिता ने अपने मायके में कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर छत के पंखे में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय मृतका के पिता अपनी दूसरी बच्ची के इलाज के लिए बिधूना अस्पताल गये हुए थे और घर में वह अकेली थी। घर वापस लौटने पर पुत्री को फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गये। घटना की जानकारी पर सीओ, नायब तहसीलदार व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मृतका के शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा निवासी हरीकांत द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर द्विवेदी ने बताया है कि उसने अपनी पुत्री सुंदरम की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व छिबरामऊ जिला कन्नौज निवासी लवकुश के साथ की थी। उसकी पुत्री का पति किसी दूसरे शहर में प्राइवेट नौकरी करता है उसकी ससुराल में वह और उसका ससुर रहता था।

यह भी देखें : आरपीएफ ने ऊंचाहार एक्सप्रेस से पौने डेढ़ लाख रूपयो से भरा छूटा बैग यात्री को किया सुपुर्द

उसकी पुत्री के ससुर द्वारा उसकी पुत्री को परेशान किए जाने और पति द्वारा पत्नी को अपने साथ नौकरी पर न ले जाने आदि से परेशान होकर पुत्री ने मुझसे बुला ले जाने के लिए फोन किया था जिस पर वह गुरुवार को उसकी ससुराल से पुत्री सुंदरम को स्कूटी से शाम को अपने घर लाया था। रात्रि में उसके दामाद लवकुश का उसके पास भी फोन आया और कहा कि आप उसे क्यों ले आए आप समझ लीजिए कि आप की पुत्री विधवा हो गई। उसकी पुत्री के पास भी दामाद आदि के रात में भी फोन आते रहे, लेकिन उसे पता नहीं क्या बात हुई। सुबह उसकी छोटी पुत्री की तबीयत खराब थी। जिस पर वह उसे दिखाने के लिए बिधूना अस्पताल लेकर चला आया, तभी शुक्रवार को घर में अकेली उसकी पुत्री लगभग 25 वर्षीय सुंदरम ने मकान के कमरे के अंदर छत के पंखे में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : इमाम हुसैन की याद में किया गया शर्बत वितरण

जब वह वापस घर पहुंचा तो उसने अपनी पुत्री को फांसी के फंदे पर झूलता देखा जिससे उसके होश उड़ गये। घटना की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी, सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह, कोतवाल ललित कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ज्ञातव्य हो कि मृतका की मां की भी काफी पहले मौत हो चुकी है।

Exit mobile version