दिबियापुर। शुक्रवार को इमाम हुसैन की याद में थाने के निकट राहगीरों व वाहन यात्रियों को शरबत वितरण किया गया । शरबत वितरण में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, तौसीफुल हसन खान, नावेद हसन, प्रिंस खान, नायाब जी, समाजसेवी धीरज शुक्ला,कमालुद्दीन, वसंत राजपूत ,अमित चतुर्वेदी पत्रकार आदि साथियों की सहभागिता रही।