फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र में कुएं में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वह खेत में पानी लगा रहा था। पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया । पुलिस ने बताया कि गडी जादी निवासी हरिओम पुत्र शिव सिंह मंगलवार की रात खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान खेत पर ही बने 40 फुट गहरे कुएं में गिर पड़ा। वह काफी देर तक नहीं दिखा तो खेत पर काम कर रहे हैं अन्य लोगों ने उसकी तलाश की। बाद में पता चला कि वह कुएं में गिर गया है।
यह भी देखें : पेयजल के लिए डीएम ने चार वाहनों को किया रवाना
पता चलते ही परिवार की लोग वहां आ गए। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकलवाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसने कुएं में ही दम तोड़ दिया । परिजनों का कहना है कि कुएं में कीचड़ हो गई है। उसमें ही वह काफी देर तक दबा रहा। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।