पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद । घर से नाराज होकर शराब के नशे में पाता स्टेशन पर आए युवक ने रात्रि में ट्रेन से कट कर जान दे दी। मृतक के पास मिले मोबाइल से मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना क्षेत्र के गांव पुरवा मकू निवासी श्याम राजपूत का 20 वर्षीय पुत्र राजवीर खेती किसानी का कार्य करता था । रविवार को घर में कथा का हुई और शाम को भंडारा का चल रहा था तभी राजवीर शराब पीकर आया जिस पर पिता श्याम राजपूत से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
यह भी देखें : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए प्रचार हुआ समाप्त
राजवीर घर से नाराज होकर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित पाता स्टेशन पर आया जहां पर ट्रेन के सामने कूद कर उसने अपनी जान दे दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुची जीआरपी फफूंद स्टेशन की पुलिस ने शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नही हो पाई। सुबह मृतक के पास मौजूद फोन पर बड़े भाई सर्वेश राजपूत का फोन आया जिस पर मृतक की शिनाख्त हुई। जीआरपी पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।