Tejas khabar

युवा कलाकारों को प्रतिभा के उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया

युवा कलाकारों को  प्रतिभा के उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया

युवा कलाकारों को प्रतिभा के उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया

औरैया। मंगलवार को युवा कल्याण विभाग औरैया द्वारा श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव वित्तीय वर्ष 2022-23 का आयोजन हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा एवं कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके युवा उत्सव का शुभारम्भ किया गया। गणेश वन्दना द्वारा दोनों अतिथियों का अभिवादन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा दोनों अतिथियों
को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा एवं सांसद प्रतिनिधि कन्नौज रिया शाक्य ने युवाओ को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी घोषणाओं से अवगत कराते हुए, युवा कलाकारो को अपनी प्रतिभा को उत्कृष्ठ स्तर पर ले जाने हेतु प्रेरित किया तथा आगामी मण्डल तत्पश्चात राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी ।

यह भी देखें: सहार में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं के खेलकूद हेतु खेल मैदान की स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए व्यक्त किया गया कि आगामी कुछ माह में जनपद औरैया में युवाओं हेतु खेल मैदान की सुविधा प्राप्त होने लगेगी। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त की अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित युवक / महिला मंगल दलों के कुल सदस्यों द्वारा अपने-अपने घरो पर तिरंगा झण्डा फहराया जाय। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचपुडी, शास्त्रीय गायन – हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक, मृदगम, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनियम (लाइट), बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) एवं एकांकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमो को भी सम्मिलित किया गया।

यह भी देखें: आगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया

जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डो के अतिरिक्त समस्त विद्यालयो, महाविद्यालयो एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहाँ छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया गया। युवा उत्सव कार्यकम में लोकनृत्य एवं लोकगीत में विवेकानन्द महाविद्यालय दिवियापुर के प्रद्युम्न कुमार ने लोक गीत में प्रथम प्ररस्कार प्राप्त किया, वही लोक नृत्य में राधिका ने प्रथम एवं मालिनी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।सामूहिक नृत्य में अन्तरा, श्रुति बानी, आर्या के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही एक्सटम्पोर विधा में हिमान्शू दुबे तथा प्रान्शी गौतम ने प्रतिभाग किया। एकांकी नाटक विधा में आजादी के अमृत महोत्सव विषयक नाटक प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में निर्णायकोकी भूमिका में विकान्त दुवे, प्रभाकर, मोना यादव, प्रभाकर तथा सारिका तिवारी, प्रभाकर मौजूद रहे। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि आगामी 3 अगस्त को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कानुपर नगर में होगा। जिसमें प्रतिभाग कर जनपद का नाम अवश्य रोशन करें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य द्वारा विजयी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह के अन्त में श्रीकृष्ण सरोज महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार तिवारी एवं प्रवन्धक आराधना शुक्ला द्वारा महाविद्यालय परिषर से समस्त कलाकारों एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी देखें: वेतन मांगने शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे जिलाधिकारी के पास,सौंपा ज्ञापन

Exit mobile version