औरैया। जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय के चिकितसा अवकाश पर चलते जनपद के माध्यमिक स्कूल का जून माह का वेतन भुगतान नही हो पा रहा है इसी समस्या से जूझते शिक्षको व कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधि जिलाधिकारी के पास सोमवार को पहुंचे । शिक्षक संघ के जगदीश नारायण त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र,शिक्षणेत्तर संघ के उत्तम शुक्ल,कोषाध्यक्ष उमेश तिवारी ने जिलाधिकारी को वेतन न मिलने से उतपन्न समस्याओ से अवगत कराया एवम आर एस इ0 कालेज पन्हर के शिक्षको व कर्मचारियों को विगत 3 माह से भुगतान न होने की समस्या से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्याओ के तुरंत निस्तारण हेतु पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।