- मत डालने के लिए मिलेगा बैंगनी रंग का पेन
- मतदान स्थल पर बीड़ी, माचिस, मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध
औरैया | उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि इटावा- फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 हेतु 9 अप्रैल को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदान स्थल पर कोई भी मतदाता मतदान पहचान पत्र विकल्प के अतिरिक्त अन्य कोई पेपर, पेन, माचिस, बीड़ी, पान मसाला, पानी बोतल, मोबाइल फोन इत्यादि नहीं ले जा सकते हैं। मतदाता को पीठासीन अधिकारी द्वारा मत अभिलिखित करने हेतु बैंगनी रंग का पेन दिया जायेगा।
यह भी देखें : ट्रेन कि चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत
मत अभिलिखित करने के बाद बैंगनी रंग का पेन पीठासीन अधिकारी को वापस कर देना होगा। किसी दूसरे पेन से मत अभिलिखित करने पर मतपत्र अवैध हो जायेगा। मतदाता जिस उम्मीदवार को अपना मत देना चाहते हैं, वह उम्मीदवार के नाम के सामने अपनी वरीयता के कम में केवल अंक 1.2.3 लिखेगें। अपना मतपत्र मान्य करने के लिए यह आवश्यक है कि एक उम्मीदवार के सामने “1” अंक लिखते हुए अपनी वरीयता दर्शायें अन्य वरीताएं वैकल्पिक है।
यह भी देखें : अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया