Tejas khabar

योगी ने पुष्पवर्षा कर कांवडियों का किया अभिवादन

योगी ने पुष्पवर्षा कर कांवडियों का किया अभिवादन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद मेरठ के पल्लवपुरम में दिल्ली-रुड़की मार्ग पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने कांवड़ यात्रियों का अभिवादन किया और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।

यह भी देखें : नगर पंचायत में बोर्ड बैठक में 2 प्रस्ताव हुए पास

मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। गौरतलब है कि प्रदेश में पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा श्रद्धा एवं उमंग के साथ सम्पन्न होती है। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह व सूचना संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version