Site icon Tejas khabar

नगर पंचायत में बोर्ड बैठक में 2 प्रस्ताव हुए पास

नगर पंचायत में बोर्ड बैठक में 2 प्रस्ताव हुए पास

नगर पंचायत में बोर्ड बैठक में 2 प्रस्ताव हुए पास

अछल्दा। नगर पंचायत अछल्दा मे अधिशासी अधिकारी विकास कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे की उपस्थिति में 2 नए कार्यों का प्रस्ताव सभासद की मौजूदगी में रखा गया।पहला कार्य अछल्दा थाने के पास नगर पंचायत की बंजर भूमि जो जलमग्न है उसे समतलीकरण कराते हुए व्यवसायिक केंद्र विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया व दूसरा कार्य हरचंदपुर माइनर से अह्नैया नदी नाले तक अछल्दा बिधूना मार्ग पर नाले का निर्माण का कार्य का प्रस्ताव पारित किया गया।इस मौके पर मौजूद सभासद संदीप सोनी, नूरजहां, राजेश सोनी,सितारा बेगम व अन्य4 लोगो ने प्रस्तावित कार्य कराने का समर्थन दिया

Exit mobile version