Site icon Tejas khabar

अमित शाह की बड़ी बहन के निधन पर योगी ने जताया शोक

अमित शाह की बड़ी बहन के निधन पर योगी ने जताया शोक

अमित शाह की बड़ी बहन के निधन पर योगी ने जताया शोक

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी बेन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए कहा “ राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति। ”

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन का सोमवार को मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया। 65 वर्षीय राजेश्वरी बेन लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से लड़ रही थीं। लगभग एक महीने पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अहमदाबाद से मुंबई लाया गया

Exit mobile version